Blog Kaise Banaye – 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये

हेल्लो दोस्तों मेरा इन्टरनेट ज्ञान में आप सभी लोगो का सुवागत है | दोस्तों यदि आप भी मेरे तरह एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप बिलकुल फ्री में एक न्यू ब्लॉग बना सकते है | इस पोस्ट में हम आपको Blog Kaise Banaye – 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये इसके बारे में पूरी Complete जानकारी देंगे इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढे |

दोस्तों आज कल कर किसी के पास मोबाइल / कंप्यूटर और इन्टरनेट है और हर कोई Google या YouTube पर अपने बहुत से सवालो को Search किया जाता है और उन लोगो के सवालो के जवाबो को देने के लिए Blogging बहत्पूर्ण भूमिका निभाती है|

Blog Kya Hai ? ब्लॉग क्या है ? What is Blog ?

दोस्तों अगर आप भी एक न्यू ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो उससे पहले ब्लॉग क्या है ? ये जानना बहुत जरुरी है |तो चलिए Blog Kya Hai ? इसके बारे में हम आपको जानकारी बताते है | ब्लॉग एक वेबसाइट है जिसमे आपको लगातार अपडेट , सुचना , जानकारी मिलता रहता है और आपको सारे सवालो का जवाब दिया जाता है साथ में आप ब्लॉग में सवाल जवाब भी कर सकते है | दुसरे भाषा में कहा जाये तो ब्लॉग एक डिजिटल पत्र है जिसमे ब्लॉगर अपाने सारे अनुभाव् और सारे जानकारी को लोगो तक Digital तरीके से पहुचाया जाता है | और लोग उस जानकारी को मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से पढ़ते है |

Blogging Kya Hai ? ब्लोगिंग क्या है ? What is Blogging ?

ब्लोगिंग किसे कहते है : ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग एक ही है हम ब्लागगिंग में इन्टरनेट के मदद से लोगो को Text , Image , Video के माध्यम से लोगो तक जानकारी पहुचाते है |और ब्लॉग में जो आर्टिकल लिखते है या विडियो बनाते है उसे ब्लॉगर कहते है | मैं भी अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखता हु इसलिए मैं भी एक ब्लॉगर हु | जब आप भी अपने लिए खुद का ब्लॉग बना लोगे तो आप भी ब्लॉगर कहलाओगे |

Blog का अर्थ हिंदी में क्या होता है ? Blog meaning in Hindi

दोस्तों Blog वेबसाइट की तरह दीखता है पर ब्लॉग वेबसाइट से थोडा अलग है ब्लॉग में आपको डेली Updates मिलता रहता है लेकिन Website में आपको Update नही मिलता है | Website को हम Business या किसी भी प्रकार के Product को Sell करने के लिए बनाया जाता है जैसे की Meesho , Amazon , Flipkart ये सभी Website कहलाते है | ब्लॉग को Text , Video और Image के मदद से जानकारिया को लोगो तक पहुचने में किया जाता है | ब्लॉग में आपको हर Comment का Replay मिलेगा और साथ ही हर सवालो का जवाब भी मिलेगा |

ब्लॉग बनाने से पहले ये महत्पूर्ण बाते ध्यान रखे |

अगर आपने भी ब्लॉग बनाने के लिए सोच रहे है तो Blog Create करने से पहले आपको कुछ जरुरी बाते के बारे में पता होना चाहिए और वो क्या बाते है इसके बारे में भी आपको इसी पोस्ट में बताएँगे इसलिए आप हमारे इस पोस्ट “Blog Kaise Banaye – 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये” को शुरू से अंतिम तक पढ़ते रहिये |

एक Blogging Platform को Select करे |

ब्लॉग बनाने की बहुत सारे तरीका है जिसमे आपको अलग अलग Blogging Platform भी मिलेगे आप इनमे से किसी एक को Select करके ब्लॉग बनाना होगा | Blogger, WordPress, Wix, Tumblr ये सभी ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है इनमे से कुछ फ्री है और कुछ पेड प्लेटफार्म है | यदि आप ब्लॉग बना रहे है और आप ब्लोगिंग का सही प्लेटफार्म नही चुन पा रहे है तो Blogging के लिए सही Platform कैसे Select करे ? ये पोस्ट को जरुर पढ़े |

 एक Attractive ब्लॉग Name चुनें |

New Blog Create करने से पहले आपको एक ब्लॉग नाम के बारे में

Sharing Is Caring:

Hello Dosto Mera Internet Gyan Me Aap Sabhi Ka Suwagat Hai. Dosto Is Blog Me Ham, Andoid,Bloging,Make Money, Sarkari Yojana ETC Ke Bare Me Jaankariya Pradan Karte Hai.Mujhe Logo Ka Help Karna Bahut Pasand Hai.

Leave a Comment